बगहा/चौतरवा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में चौतरवा व लौरिया के मध्य परसौनी से पूरब हमीरा माई स्थान के पास शुक्रवार को अपने घर तरकुलवा से बाइक से परसौनी की ओर जा रहे बोल बिहार बोल यूट्यूब के पत्रकार मिथिलेश उपाध्याय को विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मिथिलेश उपाध्याय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने इलाज हेतु पहले लौरिया फिर वहां से बेतिया ले गए। जहां इलाज हुआ। परंतु स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। इस बावत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।