ईद की खरीदारी करने गए गृह स्वामी के घर में लगी अचानक भीषण आग, धु- धु कर जला 5 घर, लाखों की हुई क्षति।

0
1034

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 रमपुरवा में आग का तांडव देखने को मिला। आगलगी की घटना में देखते ही देखते आग ने पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी की आग लगी कि इस घटना में शमशाद आलम, नौशाद आलम, इरशाद आलम, इम्तियाज आलम तथा इजहार आलम का घर जलकर राख हो गया ।

अग्नि पीड़ितों ने बताया कि ईद की खरीदारी को लेकर सभी परिवार सरिसवा बाजार गए थे तभी यह घटना घट गई।आगलगी की इस घटना में कपड़ा , बर्तन , अनाज , फर्नीचर , नगदी समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई । हालांकि ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पंचायत के मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह
एवं समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को दी। सीओ राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया है । क्षतिपूर्ति का आकलन कर अग्नि से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इधर
अग्नि से पीड़ित परिवारों को पंचायत के मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here