मझौलिया में पूरी अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज, ईद की नमाज में उमड़ी नमाजियों की भीड़, एक दूसरे को गले लगा कर दी ईद की शुभकामनाएं।

0
382

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम ईदगाहों में पूरी अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई।मौलाना मोहम्मद मुबारक और सरफराज हसन ने ईद की नमाज पढ़ाते हुए तकरीर किया कि ईद का पर्व दुनिया को एकता भाईचारा और सौहार्द का पैगाम देता है।इस दौरान ईदगाहों के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।ईद के नमाज के बाद रोजेदारों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस. टी नबी, डॉक्टर साबिर अली , डॉक्टर सहजाद आलम मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश अधिवक्ता आशिक अंसारी आ होली मिशन स्कूल के निदेशक जुबेर आलम उर्फ मुन्ना खान , मुस्लिम जमाल शास्त्री , अब्दुल सत्तार साई , इंतेयाज आलम , नेयाज आलम साई , आदि ने ईद की बधाई देते हुए

शुभकामना व्यक्त किया और कहा कि रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है। इसके साथ ही एक दूसरों के घर जाकर मुंह मीठा भी किया जाता है। मीठे में ईद के दिन के लिए खास सेवइयां, खीर और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here