बगहा। बगहा में ट्रेन से कट कर एक एएनएम की मौत हो गई है। मृत एएनएम की पहचान लखीसराय निवासी ललिता कुमारी के रूप में की गई है। ललित बगहा के अर्बन पीएससी में तैनात थी। बताया जा रहा है कि एसएसबी कैंप से थोड़े पहले डाउन लाइन पर ललिता का शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा आरपीएफ को दी गई, सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम और पठखौली थाना के सहयोग से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया। पठखौली थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। वही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस आत्महत्या की संभावना पर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रूम और अस्पताल से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से शव को पुलिस ने बरामद किया है। घटना रात तकरीबन 8:30 की है, हालांकि किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन माल ट्रेन से काटने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ट्रेन से कटने से एएनएम की मौत हुई वह अस्पताल और रूम से बिल्कुल अपोजिट साइड में है उधर कोई मार्केट नही है, एसे में सवाल यह उठता है कि रात को एएनएम रेलवे ट्रैक पर क्या करने गई थी इस बिंदु पर पुलिस काम कर रही है। पुलिस को लगभग 30 फीट अलग टूटे-फूटे अवस्था में एएनएम का मोबाइल बरामद हुआ है। स्थानीय महिला बता रही है कि ट्रेन से कटने के पहले रेलवे ट्रैक के पास बहुत देर तक एक लड़की बात करती नजर आई थी।