मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। प्रखंड के बखरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 कुर्मी टोला में सोमवार की सुबह अचानक लगी आग से तीन झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। इस आग में अनाज कपड़ा बर्तन उपस्कर नगदी आभूषण आदि जलकर राख में तब्दील हो गए। इस आग लगी में भुवनेश्वर दास लक्ष्मण दास और रकटू दास का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन सब कुछ आग से स्वाहा हो गया। घटना की सूचना पाते ही पंचायत की मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एकबालि राम घटनास्थल पर पहुंच अंचलाधिकारी को सूचित किया। राजस्व कर्मचारी साहेब कुमार घटनास्थल पर पहुंच क्षति का आकलन किया तथा पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट प्रदान किया।
अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को अभिलंब सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एक बालि राम ने पीड़ित परिवार को आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा देते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित उप मुखिया नगीना यादव ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आज की लपटे काफी ऊंची थी जब तक काबू पाया जाता तब तक तीन घर जलकर राख में तब्दील हो गए।