मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…
बगहा/मधुबनी। आगामी होली पर्व को लेकर शांति पूर्वक मनाने को लेकर गुरुवार को धनहा थाना परिषर में शांति समिति की बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती द्वारा किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने कहा कि होली का त्यौहार शांति पूर्वक माहौल में मनाना हैं। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध हैं। त्यौहार में किसी दूसरे धर्म के भावनाओं को ठेस न पहुचे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने गांव क्षेत्र में अराजक ब्यक्तियो पर नजर रखे। अगर ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही हैं तो, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। ऊक्त शांति समिति की बैठक में मुखिया फारुख अंसारी, राकेश चौधरी, सुजीत राय, सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।