मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह में बासी-मधुबनी मुख्य सड़क के मारिचहवा के पास से अवैध रूप से ले जा रहे बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया हैं। वही पुलिस को चकमा देकर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ले जाया जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दिया गया है। खनन पदाधिकारी द्वारा फाइन की कार्यवाई की जाएगी।