बगहा/चौतरवा। अप्रैल माह के चौथे सप्ताह में भी प्रचंड गर्मी की कहर कम नहीं हो रहा। गुरूवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही अगले सात दिनों तक तापमान में वृद्धि की संभवाना जताई जा रही है। दिन में दोपहर की शुरुआत से ही तेज हवा से लोगों की तबाही बढ़ जाती है। सड़कों पर लोगों की संख्या काफी कम दिखाई देती है।