बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत एन एच 727 मुख्य मार्ग में इंगलिशिया चौक के पास सघन वाहन जांच के दौरान चौतरवा पुलिस ने 12500 ₹ जुर्माना वसूल की। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ले इंगालिशीया चौक के पास बनाए गए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच की जाती है। इससे क्षेत्र में अवैध शराब के धंधा पर भी अंकुश लगा है।