बगहा/चौतरवा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में सोमवार को चौतरवा थाना के समीप सघन वाहन जांच में 22000 ₹ जुर्माना वसूल किया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव को ले क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। वही यूपी से आने वाली सभी प्रकार किगाड़ियों की जांच कराई जा रही है। मौके पर एस आइ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष कर संदेहास्पद वाहनों की जांच की गई । बाइक की डिक्की,लोगों के थैले, जीप कार, पिकाप भान आदि की भी जांच की गई।