बेतिया/सिकटा। विगत मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे सिकटा प्रखंड के सुभहा भवानीपुर पंचायत के वीरता टोला मंझरिया गांव में हुई अचानक आगलगी कि घटना हुई थी देखते ही देखते 10 घरों को अपने चपेट में ले लीया था। आग के लगने से लाखों का नुकसान हुआ हैं। सूचना मिलते ही अगले दिन बुधवार को वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। वहा पहुंचकर जब उन्होंने पीड़ित परिवारों का दर्द सुना तो अत्यंत ही दुखी हुए। कुछ के लड़कियों की शादी होनेवाली थी, कुछ ने अपनी लड़की के गवना में विदाई के लिए फर्नीचर बनावा के रखा था, कुछ के नगदी और सोने चांदी के आभूषण आदि थे सब जलकर स्वाहा हो गया था। पीड़ितों के दर्द को सुनकर दिनेश अग्रवाल ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद किया। साथ ही उस गांव के बच्चों की पढ़ाई न रुके इसके लिए उनके पढ़ाई की खर्च की जिम्मेदारी लिया तथा साथ ही पीड़ित परिवार के लड़कियों की शादी की जिम्मेदारी के साथ कन्यादान करने की भी जिम्मेदारी लिया।
साथ ही उन्होंने सभी व्यवसायियों तथा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की इस आपदा की घड़ी में सभी लोग मिलजुलकर उस पीड़ित परिवार के आशियाने को फिर से बसाने का प्रयास किया जाए तथा साथ ही मेरा स्वाभिमान संस्था के द्वारा प्रत्येक परिवार को संजीवनी कार्ड बनाने का निर्देश दिया ताकि उस कार्ड से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार का लाभ मिल सके। मौके पर सुगहा भवानीपुर पंचायत के सरपंच विजय पटेल, संस्था के संयोजक जितेन्द्र कुमार, पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह, नशीम अख्तर, प्रेम किशोर, दीपक गुज्जर, जयनारायण राम आदि उपस्थित रहे।