बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड में एन एच 727 मुख्य मार्ग में इंगलिशिया चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच में छह हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ले नित्य सघन वाहन जांच कार्य जारी है। वाहन जांच के दौरान सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही यात्रियों के बैग व बक्शे की भी जांच की जा रही है। बाइक चालकों के हेमलेट ,डिक्की व डी एल भी जांच की जा रही है। वही लोक सभा चुनाव को लेकर शराब के धंधे बाज़ों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।