पतिलार पंचायत में पारिवारिक बंटवारा को ले प्रशासन की निर्देश पर जागरूकता शिविर।

0
302

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत में गुरूवार को खानगी पारिवारिक बटवारा, परिमार्जन वंशावली से सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने आवेदन लेकर सम्बन्धित कार्यों के जांच पड़ताल कर पूर्ण करने को बात की मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि पंचायत में शिविर को लेकर प्रचार प्रसार करवाया गया। जिससे सभी को इसका पूरा पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि बहुत संख्या में ऐसे लोग है, जिनकी भूमि का खतियान उनके दादा परदादा के नाम से है । परंतु भूमि का बटवारा आज तक नही हुआ है। जिसकी वजह से लोगो को विभिन्न तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार से मिलने वाली किसान सम्मान राशि व किसी तरह का सरकार की तरफ से मिलने वाला लाभ आवश्यक कागजात नही होने की स्थिति में लाभ से वंचित रह जाते है। खानगी बटवारा हो जाने व परिमार्जन हो जाने से लोगो को सभी तरह के लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। राजस्व कर्मचारी ने बताया की सभी आवेदको के कागजातों की जांच की जाएगी। उनके भूमि का भौतिक सत्यापन करके उनका बटवारा किया जाएगा। मौके पर सुधांशु उपाध्याय, जगदीश पासवान, रामेश्वर यादव,वकील मियां आदि ने आवेदन प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here