शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने का संदेश।

0
481

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में गुरुवार को होली त्योहार को ले शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाएं। एकता का प्रतीक है होली का त्योहार। क्षेत्र के हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग इस त्योहार में एकता का परिचय दें। साथ ही ऐसे कोई काम नहीं करें जिससे अन्य समुदाय को किसी प्रकार की हानि पहुंचती हो। जैसे सामान्य दिन बिताते हैं उसी तरह होली के दिन भी प्रेम व भाई चारे के साथ त्योहार मनाएं। वही इस अवसर पर सीओ बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी मजहब बैर भावना का संदेश नहीं देता है। सभी संप्रदाय के लोग मिलजुलकर यह रंगोत्सव मनाएं।

वही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि नशा त्याग कर एक दूसरे के यहां पकवान खाएं खिलाएं। कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में पर्व की गरिमा को नष्ट नहीं करें । नशे की हालत में पाए जाने पर उन्हें हवालात की सैर करनी पड़ जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही,, मो 0 आजाद, जगरनाथ यादव, बबलू मिश्र, नंद किशोर यादव, आरिफ रेजा, मो0 इमरान, मो0 शरीफ, राजन शुक्ल, तपन हालदार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here