बगहा/चौतरवा। वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने चौतरवा चौक के सभी व्यवसायियों से जनसंपर्क किया तथा, लोगो से आशीर्वाद लिया। सभी व्यवसायियों ने निर्दलीय प्रयाशी दिनेश अग्रवाल को भरपूर आशीर्वाद और समर्थन देने की बात कही। सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान सभी दुकानदार बंधुओं से लोकल फॉर वोकल पर जोर देते हुए समर्थन मांगा और बोला की मैं आप सभी व्यवसायियों के मान सम्मान के लिए हर वक्त साथ खड़ा हूं।
औऱ कभी भी खड़ा रहूँगा। आप कभी भी किसी भी समय मुझे याद कीजिए मैं आपकी सेवा में हर वक्त खड़ा हूं। आप मुझे नेता नहीं अपना बेटा समझे। विगत दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बदौलत मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आप सभी जनता जनार्दन के द्वारा लाया गया हूं। आप सभी मुझे अपना जन समर्थन देकर अपने इस बेटा को सेवा का मौका अवश्य दीजिए, ताकि आपकी समस्या के समाधान के लिए हर पल आपके साथ खड़ा रहूँ।