बिजली चारी करने वाले 6 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने कराई प्राथमिकी।

0
339

बगहा। अवैध रूप से विजली उपयोग करने वालो की खैर नही बता दे कि बिजली विभाग ने 2023-24 के राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि इस अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बगहा डिवीजन में करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया गया है। जिसमें से सरकारी संस्थानों में करीब साढ़े छह करोड़ रुपए बिल बकाया है। 6 उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया है। इसी क्रम में विद्युत प्रशाखा सेमरा की तरफ से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बगहा डिवीजन के कनीय विद्युत अभियंता डब्लू महतो के नेतृत्व में टीम ने कई गांवों में मीटर जांच व मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना भुगतान समय पर करें और अवैध तरीके से बिजली का उपयोग नहीं करें। इसके बावजूद कुछ लोग अवैध तरीके से विद्युत उपयोग करने पर पकड़े गए हैं और उन पर जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए लोगों में चंदन कुमार सहनी पर 36,823 रुपए, इसरावती देवी पर 15,346 रुपए, मैनुदीन अंसारी पर 2086 रुपए, बच्ची देवी पर 38947 रुपए, केदार चौधरी पर 42,420 और राजेन्द्र शर्मा पर 909 रुपए का जुर्माना लगाते हुए लौकरीया थाना में FIR दर्ज कराई गई है। वहीं लौकरीया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत प्रशाखा सेमरा के कनीय अभियंता डब्लू महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here