ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है मनरेगा योजना :- कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे

0
599

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के तहत देश के सभी मजदूर जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। उन्हें 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। उनकी मजदूरी उनके हाथों में न देकर सीधे उनके खाते में मुहैया कराई जाती है। इसी कड़ी में रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में जमींदारी बांध की मरमती और मिट्टी भराई कार्य की कवायत शुरू कर दी गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है। बरसात एवं बाढ़ पूर्व इलाके वासियों को आवागमन में सहूलियत होगी तथा बाढ़ के समय जान माल की रक्षा होगी।

कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने बताया कि मनरेगा योजना सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक है इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का अवसर प्रदान करना, गरीब परिवारों की आजीविका सुरक्षा को मजबूत करना, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा प्राकृतिक संसाधनों का सुरक्षा करना । इस मौके पर पी .आर. एस राम विनय कुमार , पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार राय , समाजसेवी भोलू कुमार पाल, मंटू ठाकुर, अमित पांडे, अनिल ठाकुर , सतेंद्र ठाकुर , राकेश कुमार पांडेय , सुनील पांडेय , आशीष राय , गुड्डू कुमार यादव , अमित पांडेय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here