मझौलिया में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, जांच घर, दवा दुकान और क्लिनिको की अब खैर नहीं : – प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश

0
474

बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) मझौलिया में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, जांच घर ,दवा दुकान और क्लिनिको पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी है।मानवाधिकार आयोग बिहार के निर्देश पर मुख्य शल्य चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया पश्चिमी चंपारण के आदेशानुसार मझौलिया प्रभारी द्वारा जारी जांच पत्र नोटिस से प्रखंड में अवैध रुप से संचालित नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड ,दवा दुकान , जांच घर तथा क्लिनिकों के संचालकों के बीच खलबली सी मच गई। है।मझौलिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि जारी की गई नोटिस में प्रतिष्ठान का निबंधन मानक के अनुरूप तकनीशियन और उपकरण मानक के अनुरूप ओपीडी में सुविधाये प्रदूषण और आग वचाव उपकरण सहित शुद्ध पेयजल एवं सेनेटाइजेसन होना अति अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि बीयूएमएस,बीएएमएस तथा आयुर्वेद चिकित्सकों को शल्य चिकित्सा करना कानूनन अपराध है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि साल में एक बार प्रतिष्ठान का नवीनीकरण कराना आवश्यक है।साथ ही उन्होंने चेताया कि दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट का होना अत्यंत जरूरी है।इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच पत्र नोटिस से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड ,दवा दुकान, जांच घर एवं क्लिनिकों के संचालकों में हड़कंप से मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here