बेतिया। गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पेयजल की समस्याओं से जूझना नहीं पड़े, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिले के सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई आज से प्रारंभ कर दी गयी है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों एवं अभियंताओं, कामगारों से लैश चापाकल मरम्मति दल जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के गांव-गांव में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक करेगा। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज समाहरणालय परिसर से चापाकल मरम्मति दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चापाकल मरम्मति दल वाहन में सभी आवश्यक उपस्करों के साथ अभियंताओं, कामगारों की टीम उपस्थित रहेगी, जो खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कर सुचारू करने का कार्य करेगी। जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग चापाकल मरम्मति दल हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी से कहा कि जिलेवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें तथा जिले के सभी सरकारी चापाकलों को अविलंब फंक्शनल करें तथा नियमित रूप से फंक्शनालिटी की निगरानी करते रहें। साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित किया जाय। जिन स्थलों पर नल का जल नहीं पहुंचता हो एवं चापाकलों में पानी की कमी हो जाय, वहां आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पेयजल संकट से निपटने हेतु निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों द्वारा खराब चापाकलों की सूचना देने पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए, चापाकल को ठीक करायें तथा पेयजल सुचारू करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के लिए एक-एक मरम्मति दल आज से भ्रमणशील रहकर खराब चापाकलों को दुरूस्त करेगा तथा पेयजल सुचारू करेगा। उन्होंने बताया कि मरम्मति दल में एक मिस्त्री, 02 हेल्पर आवश्यक संसाधनों यथा-पलंजर, चेक वॉल्ब, बफेट, वासर, नट-वोल्ट, हेड, हैंडिल सहित अन्य सामग्रियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहकर खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेंगे। उन्होंने बताया कि खराब चापाकलों के बारे में आम जनमानस लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-06254-295145 पर जानकारी दे सकते हैं। त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए चापाकल को दुरूस्त कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता एवं मरम्मति दल के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर जानकारी दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि बेतिया प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-राकेश कुमार (7970430117), सिकटा प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-दिलीप पासवान (9622517820), मैनाटांड़ प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-महेन्द्र यादव (7494023254), लौरिया प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-ढ़ोरा यादव (8292442709), नौतन प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-मोहन राम (7561971511), मझौलिया प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-आकाश कुमार (7979806361), बैरिया प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-मुकेश कुशवाहा (9304459027), योगापट्टी प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-सुरेन्द्र कुशवाहा (9801965245), रामनगर प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-भरत कुशवाहा (9572749845), बगहा-02 प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-मदन कुमार (8709762156), पिपरासी प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-मुकेश यादव (9931560482), बगहा-01 प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-दिलीप कुशवाहा (9934431187), ठकराहां प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-राधाकिशुन राम (9798666173), मधुबनी प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-संजय कुमार (6200369268), भितहां प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-संतोष राम (6300537791), चनपटिया प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-राजन यादव (9060354153), नरकटियागंज प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-वृझन प्रसाद कुशवाहा (8809310320) एवं गौनाहा प्रखंड के लिए मरम्मति दल के मुखिया का नाम-श्री बाबु साहेब तिवारी (9931641712) है। कनीय अभियंता अविनाश कुमार के मोबाईल संख्या-9471677598 पर बेतिया, सिकटा, मैनाटांड़ एवं लौरिया प्रखंड के लोग खराब सरकारी चापाकल को ठीक कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही श्याम बाबु राय के मोबाईल संख्या-7464099378 पर नौतन एवं मझौलिया प्रखंड, आशुतोष कुमार के मोबाईल संख्या-9829808844 पर बैरिया एवं योगापट्टी प्रखंड, श्याम सुंदर कुमार के मोबाईल संख्या-8789229142 पर रामनगर, बगहा-02 एवं पिपरासी प्रखंड, अजीत कुमार के मोबाईल संख्या-7903569167 पर बगहा-01, ठकराहां, मधुबनी एवं भितहां प्रखंड, नीतीश कुमार के मोबाईल संख्या-9162409877 पर चनपटिया तथा मो0 शहाबुद्दीन के मोबाईल संख्या-7739324986 पर नरकटियागंज एवं गौनाहा प्रखंड के आमजन खराब चापाकल को ठीक कराने हेतु संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया, श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।