बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा वसंतपुर पंचायत में बीते मंगलवार को बच्चों के विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हुए। घटना के संदर्भ में जख्मी प्रमोद साह ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर उसी गांव निवासी प्रदीप कुमार,नवीन कुमार,अभिषेक कुमार व शिशुपाल कुमार एक जुट होकर हाथ में रड व लाठी डंडा लेकर आए। भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। ललकारने पर उसका भतीजा अनूप कुमार जैसे ही घर से निकला उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसे बचाने को आए तो प्रमोद को भी पिटाई किया। इस क्रम में घर में घुसकर रुपए भी निकाल लिए। घटना के संदर्भ में प्राथमिकी संख्या 73/24 दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।