बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरूवार को फरवरी माह का टी एच आर वितरण किया गया। वही वितरण की निरीक्षण को ले सीडीपीओ बगहा एक सोहैल अहमद ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर टी एच आर वितरण का जायजा लिया। वही महिला पर्यवेक्षक क्षेत्र संख्या 07 की अर्चना कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के लगूनाहा चौतरवा व पतिलार पंचायत के आधा दर्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां लाभुकों को टी एच आर का वितरण किया जा रहा था। वही सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वास्तविक लाभुक को टी एच आर मिले। प्रत्येक केंद्र पर लाभुकों को उचित मात्रा में राशन वितरण किया जाय।।