बगहा/चौतरवा। वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व0 बैधनाथ प्रसाद महतो की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 255 रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। मौके पर सांसद सुनील कुमार के साथ अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके फोटो पर फूल अर्पित किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि उनके पिता ने सीख दी थी कि दिन दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। सबसे बड़ा पुण्य कार्य गरीबों व दीन दुखियों की सेवा है।
इस अवसर पर चिकित्सक अभय कुमार , अरुण कुमार,के के शुक्ला,तारिक मदीम,मनीष कुमार ने रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध कराया। मौके पर पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह,जदयू कार्यकर्ता राकेश सिंह, दया शंकर सिंह,उमाशंकर पटेल, श्रीकांत हालदार,छोटा चौबे,दीनानाथ पटेल , जितेन्द्र कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा,मनोज शाही समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।