बगहा/चौतरवा। बगहा व लौरिया के बीच एन एच 727 मुख्य मार्ग में कोर्ट माई स्थान चौतरवा के नजदीक गुरूवार को एक ट्रक पर लदा 794 कार्टून में रखा 7524 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। इस बावत एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पटना मद्य निषेध उत्पाद विभाग के निर्देश के आलोक में छापेमारी की जा रही है। जिसमें इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में चौतरवा सशस्त्र पुलिस बल साथ रही। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 13 टी 6765 को जब्त कर लिया गया है। वही ट्रक चालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ कर रही है। बताया कि शराब की ये बड़ी खेप यूपी की ओर से लाई जा रही थी। वही बताते हैं कि इसके पूर्व भी एक ट्रक अंग्रेजी शराब एन एच 727 में परसौनी के समीप हमीरा गांव के पास तीन माह पूर्व 26 नवंबर 2023 को पकड़ा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रंगों के त्योहार होली पर्व को ले यह शराब ले जाई जा रही थी। एस पी ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है। साथ ही यूपी से आने वाली विभिन्न मार्गों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।