बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहूई निवासी छोटे मियां ने चौतरवा थाना में अपने पुत्र गुलनवाज की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि विगत 13 फरवरी को साइकल लेकर ट्विसन करने सुबह करीब 6 बजे निकला था लेकिन शाम तक इंतजार किया गया किंतु वापस नही लौटा, काफी खोजबीन किया गया अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी तलाश किया गया किंतु कोई पता नही चल सका जिसको लेकर चौतरवा थाना में 14 फरवरी को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन अब तक कोई खबर नही मिल सका है।
छोटे मिया ने कहा कि प्रसाशन अपनी कानूनी प्रक्रिया में जुटी है। हम भी अपने तरफ से खोज बिन करने तथा प्रचार प्रसार में जुटे है। छोटे मिया ने निवेदन किया है कि फ़ोटो के माध्यम से यदि किसी सज्जन को इसकी सूचना मिले तो संपर्क कर दें।