प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मझौलिया के बहुअरवा स्थित रेलवे गुमटी संख्या 178 पर बनने वाले रोड ओवर ब्रिज का किया वर्चुअल शिलान्यास , मौके पर कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आयोजित किया संस्कृत कार्यक्रम।

0
411

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दिया है। जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग दो हजार रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया है ।जिसमे प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं शिलान्यास 1500

रोड ओवर ब्रिज , अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पण किया है। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा रेलवे गुमटी संख्या 178 पर बनने वाले रोड ओवर ब्रिज का किया वर्चुअल शिलान्यास किया है । इस दौरान रेलवे विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया।तदुपरांत आगंतुक अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में
मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहां की
सबका साथ सबका विकास के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रोड ओवर ब्रिज बनने से आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता नवनीत कुमार ने बताया कि उक्त रोड ओवर ब्रिज 50 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। मौके पर मुखिया देवी सहनी , समाजसेवी राहुल कुमार, पवन सिंह, मनोज गिरी, अशोक यादव, अवधेश यादव, शैलेंद्र तिवारी सहित ग्रामीण एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here