बगहा/चौतरवा। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र , चौतरवा प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज व सशस्त्र पुलिस बल के संयुक्त छापेमारी के दौरान परसौनी चौक के समीप पड़री गांव के पास रविवार को बड़ी संख्या में मवेशी के साथ 9 पिकअप भान और 3 बाइक जब्त किया गया। साथ ही 6 पशु तस्कर गिरफ्तार किया गया। घटना के संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पड़री गांव के पास राकेश राम के अड्डा पर भारी संख्या में पशुओं के साथ पिकअप भान व पशु तस्कर जमा हैं। पशुओं में गाय,बैल व बछड़ों की कुल संख्या 64 , पिकअप भान 9 और 3 बाइक भी जब्त किया गया। पुलिस को देखते ही कुछ पशु तस्कर भागने में सफल रहे ।जबकि 6 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रेतर कारवाई में पुलिस जुटी हुई है। क्षेत्र में वही पहली बार इतने बड़े पैमाने पर तस्करी के पशुओं को जब्त किए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है । पशु तस्करों से पुलिस की पूछताछ जारी है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये अंतर राज्य स्तरीय तस्कर गिरोह है।