बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में ग्राम कचहरी की बैठक में रविवार को 6 मामलों का निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि रामाधार शर्मा व छोटेलाल बीन, बृजेश तिवारी व दिनेश तिवारी, फातमा व अब्बास बैठा,सिपाही भगत व मकई माली,अनिल कुमार पांडेय व अमन अली तथा प्रमिला देवी व वीरेंद्र चौधरी के बीच के मामलों का निपटारा किया गया। इस सन्दर्भ में कचहरी सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि अबतक कुल 110 बैठकों में 464 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।जबकि 14 मामले अभी भी लंबित है।वही सरकारी खाता में राजस्व की राशि 47800 रुपए जमा कराया जा चुका है। बैठक में पंचायत के सरपंच लालमती देवी, उप सरपंच बबीता देवी, पंच नूर आलम खां, राजेश साह,शंभू यादव व अंटू उपाध्याय , रामचंद्र साह ,न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन तथा आप्त सचिव ललन राम मौजूद रहे।