मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। बिहार में पर्यटन को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है। सांस्कृतिक और ऐतिहासिक तौर पर बिहार का चंपारण लोगों को हमेशा आकर्षित करते रहा है। पर्यटकों के लिए सरकार वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाने के लिए बढ़ावा दिए जाने का काम कर रही है। बसंत पंचमी के अवसर पर सेनुवरिया पंचायत के एन एच 727 बेतिया मोतिहारी रोड़ स्थित अमवामन झील में चंपारण वासियों के लिए खुशी की खबर है । पर्यटन विकास निगम के अधीन अमवामन झील वाटर टूरिज्म मे वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है ।
अब पर्यटक वॉटर स्पोर्ट्स के साथ मनपसंद लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। रेस्टोरेंट के प्रबंधक रविशंकर कुमार ने बताया कि पर्यटको को रेस्टोरेंट मे सभी तरह के व्यंजन स्नैक्स मुहैया कराया जा रहा है। छोटे फंक्शन रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी के लिए भी बेहतरीन व्यवस्था है । मौके पर मनीष वर्मा , उपेंद्र कुमार , राकेश सिंह ,रवि शंकर कुमार , समाजसेवी अभय कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे ।