लोकप्रिय समाजसेवी सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने किया क्षेत्र के सैकड़ों पूजा पंडालों में पूजा अर्चना।

0
448

बगहा। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र का एक नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, हम बात कर रहे हैं चम्पारण को विकसित चम्पारण बनाने की सोच रखने वाले समाजसेवी सह भाजपा के भावी लोकसभा उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल की। जिन्होंने आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों पूजा पंडालों का दौरा किया और मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

साथ ही दिनेश अग्रवाल ने समस्त लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए युवाओं का हौसला भी बढ़ाया।वही दिनेश अग्रवाल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “गांव की ओर चले”अभियान योजना के तहत गांव गांव जाकर नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,

जिसमें आयुष्मान कार्ड योजना,उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना सहित भारत के करोड़ों महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना के बारे में ग्रामीणों को बिंदुवार बताया।साथ ही गांव के नवयुवकों तथा महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें संगठित भी किया।वही दिनेश अग्रवाल की इस सेवा भावना की चर्चा लोगों में खूब हो रही है।इस दौरान “मेरा स्वाभिमान संस्था” के संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,प्रेमकिशोर साह,संदीप कुमार सहित कई युवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here