मझौलिया थाना परिसर में शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन , थाना क्षेत्र में कुल 187 अनुज्ञप्ति प्राप्त है शस्त्र धारक।

0
605

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय के निर्देशानुसार मझौलिया थाना परिसर में शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसको लेकर सुबह से ही लोग अपने-अपने शस्त्र के साथ थाना पर पहुंचे हुए थे। जिसमें संबंधित पंचायत के लोग जिन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस लिया था। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 187 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं।

5 दर्जन से अधिक अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रधारकों का भौतिक सत्यापन किया गया है। उन्होंने थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र धारकों से अपील की है कि अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन थाना में आकर करा लें । अन्यथा भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द करने को लेकर वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here