बगहा/चौतरवा। विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। वही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पूजा का पांडाल सजाया गया है। चौतरवा थाना क्षेत्र में दो दर्जन शैक्षणिक संस्थाओं को मूर्ति पूजा व विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के आलोक में सरस्वती पूजा के अवसर पर माता सरस्वती की प्रतिमा पूजन करने वाले संस्थाओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जिसकी सूचना शांति समिति की बैठक में व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को चौकीदार के माध्यम से भेजी गई थी। वही लाइसेंस के नियम के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कारवाई की जाएगी। विसर्जन जुलूस में नशे में,खतरनाक हथियार,आपत्तिजनक नारा,विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग वर्जित है। लाइसेंस धारी लोग जुलूस का नियंत्रण करेंगे। पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लाइसेंस की मांग करने पर उसे प्रस्तुत करेंगे। जुलूस में अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह ढककर नहीं चलना है। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर लाइसेंस धारी जिम्मेदार माने जाएंगे।