मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। इन दिनों खेतों में गन्ने की फसल लहलहा रही है। वहीं दूसरे ओर गन्ने के खेत में आग लगने से किसान को हजारों का नुकसान हुआ है ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के नानहोसती चौक के समीप वार्ड नंबर 5 में किसान अजय गुप्ता के खेत में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने लगभग 18 कट्ठा में लगी गन्ने की फसल को अपने चपेट में ले लिया।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अभय कुमार को दी । सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। बताते चले की पछुवा हवा के कारण आग धीरे-धीरे फैलती गई और नुकसान होते गया। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।