मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। त्यौहारी मौसमों के शराब के अवैध कारोबार को आयाम देने की जुगत में जुटे कारोबारीयो को विफलता हाथ लगी है । स- समय मझौलिया पुलिस की ततपरता से कारोबारीयो के मंसूबे पर पानी फेर दिए ।घटना थाना क्षेत्र स्थित सरीसवा बाजार की है जहां नए वर्ष के अवसर पर शराब की बड़ी खेप आसपास की गाँवो में डिलीवर होने थे । जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को लग गई। थाना अध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार से मां-बेटे को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इनके पास से एट पी एम फ्रूटी 113 पीस , रॉयल स्टेज 3 पीस , किंगफिशर बियर 7 पीस तथा नेपाली कस्तूरी शराब 46 पीस पुलिस ने बरामद की है । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान सरिसवा बाजार निवासी स्वर्गीय शिव साह के पुत्र कुंदन कुमार एवं महिला शामिल है ।