मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मझौलिया थाना परिसर में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराते हुए आर .ओ तथा वाटर कूलर लगाया गया।उक्त जानकारी देते हुए रीजनल मैनेजर स्वर्ण तिलक ने बताया कि कंपनी के सौजन्य से मझौलिया थाना में शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए आर .ओ और वाटर कूलर लगाया गया है जिससे अधिकारियों और फरियादियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा।
थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी मांग पर कंपनी द्वारा यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इस अवसर पर अवर निरीक्षक विपिन कुमार , जमदार बीरबल यादव , सहित कंपनी के स्थानीय प्रबंधक रंजीत कुमार गिरी, आदित्य दुबे ,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।