मृत्युंजय उर्फ अंकुर हत्याकांड मामले में पांच नामजद,तीन गिरफ्तार,मृतक के भाई के आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज।

0
268

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने मृत्युंजय कुमार उर्फ अंकुर हत्याकांड में मृतक के भाई जय कुमार सिंह के आवेदन पर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो महीना से लापता युवक का सड़ा गला शव मुफ्फसिल पुलिस ने बरामद किया।जिसमें मृतक के भाई जय कुमार सिंह ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर पांच को नामजद किया है।जिसमें मझौलिया पुलिस ने छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर मझौलिया थाना कांड संख्या 1090/23 धारा 364,302,201,34 भादवि में पांच पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमे छापेमारी कर सेखावना मठ निवासी अजीत शर्मा,पिपरा मुसहरी टोला निवासी अशोक मांझी तथा जगदीशपुर थानाक्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अरुण शर्मा तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उन्होंने यह बताया कि इनलोगों में पैसा का लेनदेन का कुछ मामला था।इसी सिलसिले में वे पिपरा गया था जहां से गुम हुआ था। बताते चलें कि मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के पिपरा पकड़ी से मुसहरी टोला जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित कुड़िया नदी से पुलिस ने नदी में तैरता हुआ युवक का शव बरामद किया था।मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नदी से शव बरामद किया गया।शव काफी पुराना।शरीर के काफी हिस्से सड़ चुकें थे।शव को जब पानी से निकाला गया तो उसके पॉकेट में एक मोबाइल फोन,एक स्मार्ट वाच,एक चिलम और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुआ।पुलिस मोबाइल में लगे सिम की जांच की तो मृतक की पहचान मझौलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सतभीड़वा वार्ड नं 14 निवासी किशोर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ अंकुर के रूप में हुई थी। मामले में अंकुर की माँ लीला देवी ने एक माह पच्चीस दिन पूर्व 29 अक्टूबर 2023 को मझौलिया थाना में अपने बेटे का गुमसुदगी का मामला दर्ज कराई थी।लीला देवी ने पुलिस को बताई थी कि 21 अक्टूबर 2023 की रात्रि 8:00 बजे उनका लड़का मृतुन्जय कुमार उर्फ अंकुर कुमार मझौलिया में मेला देखने निकला था।लेकिन देर रात तक वे घर नही आया।उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की।लेकिन उनके बेटे का कोई पता नही चला।जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कही मेरे बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाय या किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में आकर कही चला न जाये।इसके बाद मृतक की माँ ने 29 अक्टूबर को मझौलिया थाना में आवेदन दिया जो एक महीना 25 दिन के बाद उसका शव सड़े गले हालत में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के नदी से बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here