बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना पुलिस ने शुक्रवार को दहेज उत्पीड़न व मारपीट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है।दरअसल चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नदवा निवासी सुगंधि देवी ने अपने पति मुकेश यादव जो लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा भाठ निवासी है उसपर दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने को लेकर चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था, जिसके आलोक में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश यादव पर उसकी पत्नी सुगंधि देवी ने दहेज उत्पीड़न, प्रताड़ना व मारपीट किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसके आलोक में मुकेश यादव को गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।