भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर पंचायत के हर वार्ड में कचरे को उठाव के लिए स्वच्छता ग्रहीयो की चयन की गई। और स्वच्छताग्रहीयो की देखरेख के लिए पर्यवेक्षक की भी चयन की गई ताकि पंचायत के वार्डों में कार्ययत स्वच्छताग्राही किसी प्रकार की लापरवाही नहीं कर पाए लेकिन। कुछ पंचायत में स्वच्छताग्रहियो की चयन भी की गई और कचरे की उठाव भी किया जा रहा है। लेकिन बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज नड्डा में अभी तक कुछ वार्डों में स्वच्छताग्रही की चयन भी नहीं की गई है और ना ही कचरे की उठाव की जा रही है जिसको लेकर पंचायत के वार्ड के गली एवं मुख्य सड़कों पर कचरे की ढेर पड़ी रहती है कचरे की ढेर में कुछ ऐसे अवशिष्ट पदार्थ रहते हैं जो पक्षी एवं आवारा पशुओ कि जान जाने कि सम्भावना रहती हैं। कुछ कचरे की ढेर से पक्षी कुछ चुनते हैं लेकिन कुछ जहरीले सामान मिलने की संभावना भी रहती है और कचरे की ढेर में ज्यादातर प्लास्टिक भी पड़ी रहती है। जो की प्लास्टिक पर प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी प्लास्टिक की ढेर देखने को मिलता है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पांडेय ने बताया कि हमारे पंचायत में 13 वार्ड है जिसमें कुछ वार्ड में स्वच्छताग्रहियों की चयन हो चुका है। लेकिन वार्ड संख्या 7, 8, 2 में अभी स्वच्छताग्रही की चयन नहीं की गई है जिसके कारण कचरे की उठाव नहीं की जा रही है। बगहा एक के बीसीओ संजय जायसवाल ने बताया कि नड्डा पंचायत में सात ,आठ ,दो, में चयन नहीं की गई है। वहां पंचायत सचिव के द्वारा स्वच्छता ग्रहीयो कि चयन की प्रक्रिया शुरू है 10 दिन के अंदर में पंचायत से कचरा की उठाव की कार्य शुरू कर दी जाएगी।