बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत मझौवा पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन हेतु ई रिक्शा और रिक्शा को पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर ने रवाना किया। इसके पूर्व फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुखिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान की दिशा में सरकार की यह एक बहुत बड़ी पहल है।
इससे गांव का कचरा की सफाई के साथ उसका प्रबंधन भी हो जाएगा। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है। जब गांव में गंदगी नहीं रहेगी तो कई संक्रामक बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी। बताया कि पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। सो इस कार्य में पंचायत के 19 बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इससे युवा वर्ग में भी प्रसन्नता देखी जा रही है। इस अवसर पर पंचायत सचिव राम वृक्ष पासवान, ब्लॉक को आर्डिनेटर संजय कुमार गुप्ता, सुपर वाइजर अजय कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।