बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के चौतरवा पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्री आरसी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया।वही सर्व प्रथम इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक साहेब यादव उर्फ(सन्नी)तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक अफसर आलम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने अपने अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया।इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को मुख्य रूप से चार ग्रुपों में बांटा गया था जिसमें रेड हाउस ग्रुप,ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस तथा येलो हाउस ग्रुप शामिल हैं, साथ ही प्रत्येक ग्रुपों में 60-60 बच्चे शामिल रहे।वही इसमें प्रथम स्थान रेड हाउस ग्रुप ने हासिल किया तो दूसरे स्थान पर ब्लू हाउस ग्रुप ने बाजी मारी वही तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस,तथा चौथे स्थान पर येलो हाउस ग्रुप ने जीत हासिल किया।सभी विजेता टीम को गोल्ड मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।वही स्कूल के संचालक साहेब यादव ने बताया कि इस विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता सबसे आवश्यक है जिससे बच्चे खेल खेल में बहुत कुछ सिख सकते हैं तथा उनके भीतर की प्रतिभा निखरता है।साहेब यादव ने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एक बेहतर स्कूल चुनें,जहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाता है।