बगहा/चौतरवा। बीपीएससी प्रतियोगिता में परसौनी बंगाली कॉलोनी के डॉक्टर दुलाल हालदार की बेटी दीपा कुमारी को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह ने परसौनी उसके निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि आज उन्हें खुशी हो रही है कि गांव की बेटी अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निश्चय ही हमारी बेटियां बेटों से किसी मायने में काम नहीं है। वह चाहे शिक्षा ,चिकित्सा या खेल के क्षेत्र हीं क्यों नहीं हो। वही विधायक राम सिंह ने कहा कि पहले बेटियां घर से नहीं निकलती थी । सो शिक्षा के क्षेत्रमें बहुत पीछे थी। अब दहलीज पार करके आगे आने लगी हैं। बेटियां बेटों से किसी मामले में कम नहीं हैं। बता दें कि दीपा ने 348 वीं रैंक हासिल कर नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुई है। इस अवसर पर समाज सेवी बबलू कुमार मिश्र,सुदामा खरवार, बृजेश प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने दीपा को सम्मानित कर सदैव ईमानदारी से काम करने का आशीर्वाद दिया।