श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर हाथी, घोड़ा ,ऊंट बैंड बाजा के साथ निकली भव्य जल कलश यात्रा, 3051 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने ली भाग।

0
501

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर चनायन बांध पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 खुटिया इंदु बनारसी चौक से महायज्ञ निमित्त भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 3051 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश जल शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा ऊंट के साथ-साथ धार्मिक झांकी भी निकल गई जो काफी आकर्षक रहा। जल कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए पंचायत का परिभ्रमण करते हुए अकड़ाहा नदी तक पहुंचा जहां आचार्य संतोष तिवारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच जल भरवारा गया। तथा पुन सा क्षेत्र का भारी मन करते हुए यज्ञ स्थल लाया गया। मुख्य यजमान व्यवस्थापक एवं कोषाध्यक्ष अनिल पांडे ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पर 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी विधिवत शुभारंभ 3 नवंबर से हो जाएगी। इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 नवंबर को होगी।


इस महायज्ञ में भारत सहित नेपाल के साधु संत एवं कथावाचक सत्संग की गंगोत्री प्रवाहित करेंगे। वही प्रसिद्ध रामलीला मंडली एफ एम कलाकार समेत मारुति सर्कस जादूगर टावर झूला इत्यादि विभिन्न प्रकार की दुकान भी मेला में रहेगी। इस भव्य जल कलश शोभायात्रा में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार दलबल के साथ सुरक्षा की कमान संभाले रहे। पंचायत की मुखिया गिरिजा देवी समाजसेवी शिव शंकर यादव प्रमोद यादव आदि ने क्षेत्र वासियों से श्री रूद्र महा यज्ञ को सफल बनाने के लिए पूरे समर्पण भाव से सहयोग देने की अपील की तथा कहा कि जन सहयोग से इस होने वाले महायज्ञ में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी पंचायत वासियों का परम कर्तव्य है। आचार्य संतोष तिवारी ने बताया कि श्री रुद्र महायज्ञ करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है विश्व में शांति समृद्धि होती है तथा सबका कल्याण होता है इससे देवाधिदेव महादेव प्रसन्न होते हैं और सबका कल्याण करते हैं।मौके पर भुलन यादव , अकलेश यादव , सुनील पांडेय , पैक्स अध्यक्ष लोकेश शाही , विश्वनाथ यादव , ठाकुर यादव , बीरा यादव , मनोज पांडेय , सशि भूषण राय , रमेश पांडेय , विजय यादव ,छठू यादव , सुरेंद्र यादव सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here