मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लालसरैया पंचायत के गोड़ा सेमरा माई स्थान में नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर 551 कन्याएं व महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।माई स्थान पूजा स्थल से शुरू होकर पंचायत के विभिन्न प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए सेनुवरिया स्थित नवका टोला उतर वाहिनी नदी का पवित्र जल कलश में भरकर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची जहाँ पंडित भास्कर उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया। प्रमुख प्रतिनिधि सह नवयुवक दुर्गा पूजा समिति गोड़ा सेमरा के अध्यक्ष मंटू कुशवाहा ने बताया कि विगत 5 वर्षों से जनसहयोग से दुर्गा पूजा किया जा रहा है।
जिसमें काफी मात्रा में ग्रामवासियों का सहयोग मिलता है ।उन्होंने बताया कि दुर्गा की पूजा करने से हर तरह का सुख मिलता है, देवी दुर्गा शक्ति का आधार हैं इनकी उपासना द्वारा सभी कष्ट समाप्त होते हैं जीवन में शत्रुओं का नाश होता है। रोग दोष दूर होते हैं तथा जीवन में आर्थिक समृद्धि का आगमन होता है। देवी की पूजा द्वारा पारिवारिक कलह का नाश होता है । वही प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में प्रत्येक दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि और धन लाभ की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्ट दूर हो जाते हैं ।मौके पर सचिव मंटु महतो , कोषाध्यक्ष नंद किशोर चौहान , भाग्य नारायण निषाद, मनोज सहनी , योगेंद्र प्रसाद , राजेश्वर सिंह , राम पूजन गुप्ता , हरिलाल महतो , जनक महतो , राम सकल महतो , मोती महतो , बिहारी महतो , भुट्टा पासवान , लक्ष्मण महतो सहित ग्रामीण मौजूद थे।