नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, 1051 कुंवारी कन्या एवं महिलाएं हुई शामिल।

0
778

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र के पहले दिन
मझौलिया प्रखंड स्थित महनागन्नी पंचायत में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर 1051 कन्याएं व महिला-पुरुषों ने मुखिया अजय राय के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जय माता दी ,जय शेरावाली माँ, जय पहाड़ों वाली माँ का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर सरिसवा बेतिया मुख्य मार्ग से गुजरते हुए मिर्जापुर अकड़ाहा नदी पहुँची जहाँ पंडित संजय तिवारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच नदी का पवित्र जल कलश में भरकर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची, जहां पूर्व से मौजूद आचार्य पंडितों ने कलश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया।मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बाबू साहेब ओझा , कोषाध्यक्ष अरुण राय, सचिव वशिष्ठ ओझा सहित लाल बिहारी प्रसाद , डॉक्टर अजय प्रसाद , अरुण राय , सुदामा साह, हीरा राय , मदन राय , राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here