1101 कन्याओं के साथ निकला गए कलश यात्रा।

0
399

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। नवरात्र का पहला दिन होने के कारण चारों तरफ मां का जय जयकार के साथ कलश यात्रा निकाला गया स्थानीय थाना क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर तैयार मंडप में पूजा समिति के द्वारा अपने-अपने पूजा समिति के सदस्य के साथ कलश यात्रा निकाला गया एवं प्रशासन भी कलश यात्रा में शामिल रहा और शांति कायम बनाए रखने के लिए प्रशासन हर तरफ तरह से अलर्ट था प्रशासन के द्वारा भी हर मंडप पर पहुंचकर गतिविधि देखा जा रहा था स्थानीय थाना क्षेत्र के डाबरा चौक पर स्थित दुर्गा समिति के द्वारा हर साल के भाती इस साल भी ग्रामीण के सहयोग से नौ दिन तक पूजा अर्चना की जाएगी आचार्य अर्जुन चौबे ने बताए की 1101 कन्या कलश यात्रा सामिल थे।यजमान धुरेन्द्र गिरी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल है डाबड़ा चौक पूजा समिति पर तैनात अरुण सिंह ने बताया कि शांति ढंग से कलश यात्रा निकली गई एवं मां के मंडप तक कन्याओं को सुरक्षा के साथ पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here