बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर गांव में बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मार दिया।जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्वजनों ने जख्मी महिला को पतिलार पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी अमर यादव की 55 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई है।वही महिला की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद लाश को स्वजनों को सौंप दिया। उधर महिला की लाश गांव में पहुंचते ही परिवार में महिला का लाश लक्ष्मीपुर गांव में पहुंचते ही चीख पुकार मच गई।दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक लौरिया थाना क्षेत्र के चुन्ना राम बताया जाता है ।वह बजाज पल्सर से चौतरवा की ओर जा रहा था। घटना में जख्मी बाइक चालक का भी इलाज जारी है। इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाए।थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मृत महिला के स्वजनों से अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है।आवेदन के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेसर कारवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।