एक शौचालय के भरोसे 800 बच्चे, शौचालय के लिए किया गया पत्राचार।

0
741

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज।बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में बच्चे शौचालय को लेकर काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं। इस विद्यालय में 800 बच्चों का नामांकन है लेकिन बच्चों के लिए एक ही शौचालय है जिसको लेकर बच्चों को शौच के लिए मजबूरी में सरेह का सहारा लेना पड़ता है ।हालांकि इस विद्यालय में एक से लेकर इंटर तक बच्चियों की पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। लेकिन विभाग के द्वारा इस विद्यालय में शौचालय बनवाने को लेकर कोई ध्यान नहीं है। जबकि सरकार के द्वारा हर घर शौचालय का निर्माण कराया ताकि कोई खुले में शौच करने के लिए नहीं जाए लेकिन यह सारी शौचालय से संबंधित योजनाएं कागज में ही सिमट कर रह गई। विद्यालय के प्रधान शिक्षिका प्रीति कुमारी ने बताया कि विद्यालय में 800 बच्चों के नामांकन है 2016 से इस विद्यालय में कक्षा 9 एवं 10 की पढ़ाई शुरू हुई अब इंटर तक इस विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। लेकिन इस विद्यालय में मात्र एक ही शौचालय है जिसको लेकर इस विद्यालय के बच्चों को मजबूरी में सरेह का सहारा लेना पड़ता है। शौचालय के लिए हमने कई बार संबंधित अधिकारी को सूचना भी दिया लेकिन अभी तक शौचालय को लेकर कोई भी पहल नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here