बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत का सोशल ऑडिट की गई।

0
698

बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत का सोशल ऑडिट करने का काम मंगलवार को पूरा कर लिया गया। जिला से आए टीम के द्वारा किए गए ग्राम्य स्तरीय जांच और सर्वे के बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने किया। चार सदस्यीय सोशल ऑडिट की टीम के द्वारा विगत वर्ष में हुए पंचायत के कार्यों का निरीक्षण सत्यापन और आमजन से उन कार्यों के बारे में जानकारियां ली गई। भौतिक सत्यापन किया गया । सोशल ऑडिट की टीम के द्वारा राशन वितरण प्रणाली के तहत डीलरों के स्टॉक उनके पंजी आदि की जांच की गई । उपभोक्ताओं के घर जाकर उनसे डीलर के द्वारा वितरित किए जा रहे राशन के बारे में भी जानकारियां ली गई। पीएम आवास के द्वारा बनाए गए भवनों का निरीक्षण किया गया। लोहिया स्वच्छता मिशन के अंतर्गत बनाए गए शौचालय का भी भौतिक सत्यापन तथा निरीक्षण किया गया । लोगों से कार्यों के प्रति जानकारियां ली गई। मनरेगा में हुए कार्यों जैसे वनपोषकों योजना से संबंधित मजदूरों से मिलकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पूछा गया । साथ में विभिन्न योजनाओं में लोगों की कुछ कार्यों के प्रति मांगों को नोट भी किया गया मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि सरकार की इस पहल से और ऐसे टीम के सर्वे से विकास कार्य में पूरी पारदर्शिता लाने का बेहतर प्रयास है। इससे सरकारी योजनाएं धरातल पर है कि नहीं और पंचायत की जनता का इसके बारे में क्या प्रतिक्रिया है आदि की जानकारी समस्त जनता सहित सरकार को मिलती है। सरकार सभी योजनाएं तो देती हैं लेकिन वह पूर्ण रूप से हो पाई है या नहीं उसे कार्यों के प्रति आमजन का क्या विचार है। आदि की जानकारी सीधे सरकार को प्राप्त होती है। सर्वे के बाद पंचायत के सभी ग्रामीणों के साथ बैठकर उसमें जो भी सुझाव और शिकायतें होती हैं, उसको ग्राम सभा के बीच में रखा जाता है और वहीं से एक कमेटी बनाई जाती है । ग्राम सभा में पंचायत सेवक राहुल कुमार, रोजगार सेवक रघुनाथ शरण प्रसाद, आवास सहायक गुंजन कुमार, स्वच्छता पर्वेक्षक गोविंद कुमार, समस्त वार्ड कॉमेडी के अध्यक्ष के साथ जगदीश पासवान , अभय कुमार उपाध्याय, प्रहलाद चौधरी, ललित राव, कृष्णा पासवान, अभिनंदन कुमार, दुर्गेश कुमार,समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here