निर्माता नंदलाल आर पांडे के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता,बच्चों में कैडबरी का किया वितरण।

0
581

मनोरंजन। कल भोजपुरी सिनेमा के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंदलाल आर पांडे का जन्मदिन था! जिसको फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने बहुत ही धूम धाम से मनाया। इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हेमांग जांगला (एनजीओ सेल प्रेसिडेंट मुंबई बीजेपी) और कैप्टन राकेश कोएल्हो (एनजीओ सेल प्रेसिडेंट मुंबई जिला बीजेपी) ने निर्माता नंदलाल आर पांडे व एनजीओ सेल टीम के साथ मुंबई के मलाड़ ईस्ट में बच्चों को कैडबरी चॉकलेट का वितरण किए। साथ ही साथ मुंबई एनजीओ सेल की पूरी टीम ने निर्माता नंदलाल आर पांडे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं एंव बधाईयाँ दी। बात करे फ़िल्मी हस्तियों की तो निर्माता नंदलाल आर पांडे को भोजपुरी सिनेमा के तमाम सुपरस्टार अभिनेता व अभिनेत्रियों ने बधाईयाँ दी साथ ही साथ सभी के साथ इनकी पत्नि और वार्ड अध्यक्ष श्रीमती चंदा पांडे भी इनका जन्मदिन भी बेहद धूम धाम से मनाई।फ़िल्म निर्देशक प्रदीप आर शर्मा,रुस्तम अली चिश्ती आदि ने निर्माता नंदलाल आर पांडे का जन्मदिन अपने स्टुडियों में केक काट कर मनाया, जहां तमाम फ़िल्मी हस्तियां मौजूद दी। पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की कल सुबह से ही नंदलाल आर पांडे के प्रशंसकों ने पूरे सोशल मीडिया को नंदलालमय कर दिया है। हजारों शुभकामनाएं पोस्टों से पूरा सोशल मीडिया खचाखच भर गया हैं। तो वहीं निर्माता नंदलाल आर पांडे ने भी बताया की कल सुबह से ही प्रशंसकों के हजारों कॉल और मैसेंजेस आ रहे है। मैं सभी को आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। बात करे निर्माता नंदलाल आर पांडे की तो ये बतौर फिल्म निर्माता तमाम बड़ी फिल्मों का सफल निर्माण किए हैं। हाल ही मे उन्होंने फिल्म मामा भांजा का पोस्टर लांच किया तथा फिल्म राजू मेरे राजा का शूटिंग कम्प्लीट की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here