बिहार। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में विशेष शिक्षक के क्लॉस 1 से 8 के लिए 7279 पद 2021–22 में सृजित हुए इसके लिए BSEB द्वारा बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन दिसम्बर 2023 मे आमंत्रित किए गए और इसके लिए BSEB बोर्ड द्वारा 23/24 फरवरी 2024 को CBT एग्जाम आयोजन कराया गया पर आज 3 से 4 महीनों के बीत जाने के बाद भी Special–TET का बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित नही किया गया, पूरे भारतवर्ष मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी राज्यों में विशेष शिक्षा भर्ती के लिए आंदोलन से जु़डे राकेश लिम्बा का बताना है हमने 3 से 4 महीनों से ट्वीट अभियान अन्य माध्यम से बोर्ड और बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट को बहुत बार अवगत करवाया है पर हमे अभी तक कोई संतुष्ट जानकारी नही मिली जिस से सभी बेरोजगार जो बिहार विशेष शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वो निराश नज़र आ रहे हैं की अभी तक ना ही bsstet का रिज़ल्ट जारी हुआ ना हमे पता की पात्रता परीक्षा के बाद मुख्य एग्जाम होगा या इसी पेपर पर मेरिट लिस्ट बनेगी अगर हम BSSTET के notification पर नजर डालें तो उसमें साफ लिखा है की यह पात्रता परीक्षा है कोई भी विधार्थी रोजगार का दावा नही करेगा तो फिर इस नोटिफिकेशन के हिसाब से मुख्य एग्जाम होगा फिर अभी तक मुख्य पेपर का पाठ्यक्रम तक जारी नही हुआ तो बिहार विशेष शिक्षक भर्ती के मुख्य पेपर की तैयारी कैसे करे जब बिहार मे विशेष शिक्षक की भर्ती पहेली बार हो रही है। तो इसका कोई पुराना पाठ्यक्रम भी नही जो हम पुराने पाठ्यक्रम से अपनी तैयारी जारी रख सके और आगे राकेश लिम्बा ने बताया कि अगर बोर्ड कुछ दिनों मे हमे बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कब होगा इसका bseb एक प्रेस नोट जारी कर के बताए की इस दिन BSSTET का परिणाम घोषित होगा और साथ में बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट भी बेरोजगार के असमंजस की स्थिति को दूर करे जैसे बिहार विशेष शिक्षक भर्ती का मुख्य पेपर होगा या नहीं एवम् अगर होगा तो फिर कब होगा इसका पाठ्यक्रम क्या होगा यह सब हमे बताएं नही तो फिर हम सभी बेरोजगार बोर्ड के बाहर प्रदर्शन करेंगे।