शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से हुआ मतगणना कार्य सम्पन्न।

0
540

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना कार्य का लिया गया जायजा।

बेतिया। नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर आज चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया। विगत 09 जून को नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत मुख्य पार्षद, वार्ड नंबर 04 के लिए वार्ड पार्षद, नगर परिषद, बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 08 एवं 13 हेतु वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत, मच्छरगँवा अंतर्गत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद हेतु मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में संचालित मतगणना कार्य का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से मतगणना हेतु बनाये गए सभी हॉलों में भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की गई। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो गयी है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here